menu-icon
India Daily

'गंभीर-अगरकर को रोहित शर्मा की कप्तानी से दिक्कत...', गिल को वनडे कप्तान बनाने पर अनिल कुंबले का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल ही में वनडे कप्तानी से हटाया गया था. ऐसे में इस मामले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर अनिल कुंबले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वे इस फैसले से हैरान रह गए थे.

Rohit Sharma Anil Kumble
Courtesy: X

Rohit Sharma: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को बड़ा झटका उस समय दिया गया, जब उन्हें भारत की वनडे कप्तानी से हटा दिया गया. रोहित की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है, जो पहले से ही टेस्ट की कमान संभाल रहे थे. रोहित को ऐसे में समय में कप्तानी से हटाया गया, जब उन्होंने टीम इंडिया को पिछले दो आईसीसी इवेंट में जीत दिलाई और अपने पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

हिटमैन आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, अब रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है.

अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, कुंबले टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और वे भारतीय टीम के कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रोहित को हटाए जाने को लेकर कुंबले से सवाल किया. चोपड़ा ने सवाल किया कि आप कप्तान और कोच दोनों रह चुके हैं और ऐसे में अगर आपको तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों के साथ टीम को लेकर चलना हो, तो यह कितना मुश्किल हो सकता है?'

कुंबले ने चोपड़ा के इस सवाल का शानदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, "एक ही महीने में तीन कप्तानों के साथ काम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अभी शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं और फिर अगर रोहित ही वनडे के कप्तान होते, तो कोच को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 19 अक्टूबर से दूसरे कप्तान के साथ काम करना होता. इसके बाद फिर 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज में सूर्या कप्तान होते और ऐसे में टीम को चलाना एक कोच के तौर पर मुश्किल होता."

शुभमन गिल की कप्तानी पर कुंबले का बयान

कुंबले ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी दी गई और फिर वनडे का कप्तान बना दिया गया है. इसके अलावा वे टी20 में भी उपकप्तान हैं. मुझे लगता है कि उन्हें जल्दी कप्तान बना दिया गया है और इसके लिए थोड़ा और समय लिया जा सकता था ताकि गिल और भी परिपक्व हो जाते. टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप की तैयारी को ध्यान में रखकर उन्हें कप्तान बनाया है लेकिन मुझे लग रहा है कि यह थोड़ा जल्दी हुआ है."

रोहित शर्मा को हटाना चौंकाने वाला

पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि रोहित को वनडे कप्तानी से हटाया गया, तो मेरे लिए यह हैरान भरा फैसला था. मुझे नहीं लग रहा था कि रोहित को हटाया जाएगा. हालांकि, तीन फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना सेलेक्टर और कोच के लिए भी काम करना मुश्किल होता और इसमें दिक्कत आती, वैसे भी जब आप सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हों, जो सबसे कम खेला जाता है. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है और इससे मैं सहमत हूं."