IND vs WI 2nd Test, Shubman Gill Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. गिल ने इस मैच में 177 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला.
गिल ने पहले मुकाबले में भी अपनी शानदार फॉर्म दिखाई थी और अर्धशतक लगाया था. हालांकि, वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे लेकिन अब इस खिलाड़ी ने दिल्ली में कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगा दिया है. इस मुकाबले में सेंचुरी लगाने के साथ ही गिल ने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है और खास लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
गिल ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेली और उन्होंने शतक जड़ दिया. भारतीय कप्तान ने 177 गेंदों पर ही अपनी सेंचुरी पूरी की और इसी के साथ उन्होंने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक लगा दिया है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4 बार 100 के आंकड़े को पार किया था. गिल ने पहले दिन थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरु होने के साथ ही उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स खेले.
गिल के शतक लगाने से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी शतकीय पारी खेली थी और 175 रन बनाकर ऑउट हुए. इन दोनों की बेहतरीन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबले में अपना शिकंजा कस लिया है और भारत ने इस खबर के लिखे जाने तक 500 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
𝙂𝙡𝙤𝙧𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙂𝙞𝙡𝙡 ✨
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
A 💯 to savour from the #TeamIndia skipper 🫡
His first as Captain on home soil 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/ocO5Hk5hrr
गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल अब भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के नाम अब 10 शतक हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 9 शतक लगाया था.