menu-icon
India Daily

जिम्बाब्वे और नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, भारत में खेलती हुई दिखाई देंगी दोनों टीमें

Zimbabwe Cricket Team: भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में अफ्रीका रीजनल क्वालीफायर में जीत हासिल कर जिम्बाब्वे और नामीबिया ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Zimbabwe and Namibia Cricket Team
Courtesy: X

Zimbabwe Cricket Team: जिम्बाब्वे और नामीबिया ने अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह टूर्नामेंट अगले साल भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा. दोनों टीमों ने अफ्रीका रीजनल फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की है. यह उपलब्धि क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है, क्योंकि दोनों टीमें अब वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी.

जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह नहीं बना पाने के बाद इस बार जोरदार वापसी की है. कप्तान सिकंदर रजा के नेतृत्व में टीम ने अफ्रीका रीजनल फाइनल में केन्या के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने केन्या को 122 रनों पर सीमित किया. इसके बाद बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में ब्रायन बेनेट ने अर्धशतक जड़कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

नामीबिया की चौथी बार एंट्री

नामीबिया ने भी हरारे में खेले गए रीजनल फाइनल में तंजानिया को 63 रनों से हराकर इतिहास रचा. यह उनकी चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सेदारी होगी. जे जे स्मिट और कप्तान गर्हार्ड एरास्मस ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों की बदौलत नामीबिया ने मजबूत स्कोर बनाया और फिर तंजानिया को आसानी से हराकर अपनी जगह पक्की की.

अब बाकी हैं सिर्फ तीन टीमें

जिम्बाब्वे और नामीबिया के क्वालीफाई करने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सिर्फ तीन स्थान बचे हैं. इन तीन टीमों का फैसला एशिया-ईएपी क्वालिफायर से होगा, जो 8 से 17 अक्टूबर 2025 तक ओमान में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमें पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जिनमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स और अमेरिका शामिल हैं.

फरवरी-मार्च में खेला जाएगा टूर्नामेंट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. तमाम रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और इसका समापन 8 मार्च को होने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे लेकिन इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है.