menu-icon
India Daily

AUS W vs ENG W: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में टेबल टॉपर बनने की होगी जंग, भारत में कहां और कैसे देख पाएंगें जोरदार टक्कर?

Women's World Cup 2025, AUS W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 23वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

mishra
AUS W vs ENG W: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में टेबल टॉपर बनने की होगी जंग, भारत में कहां और कैसे देख पाएंगें जोरदार टक्कर?
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, AUS W vs ENG W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 23वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं और अब टूर्नामेंट में टॉप पोजीशन हासिल करने के लिए जोरदार टक्कर देंगी. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमें अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगी. 

सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है. उन्होंने चार मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को 1076 रनों के बड़े अंतर से, भारत को तीन विकेट से और बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया.

इंग्लैंड ने भी दर्ज की है सभी मुकाबलों में जीत

दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी कम नहीं है. उनके खाते में भी चार जीत है और उनका भी एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा, जहां प्रोटियाज को केवल 69 रनों पर समेट दिया गया. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को चार विकेट, श्रीलंका को 89 रनों से हराया और पाकिस्तान के खिलाफ उनका मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ. भारत के खिलाफ चार रनों की रोमांचक जीत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह दिलाई.

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक 89 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 61 और इंग्लैंड ने 24 में जीत हासिल की है. एक मैच टाई रहा, जबकि तीन बिना नतीजे के खत्म हुए. हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दबदबा बनाया है. वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें तीन बार फाइनल में भिड़ी हैं और हर बार ऑस्ट्रेलिया विजेता रही.

भारत में कहां देखें लाइव?

यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत में 22 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. फैंस इस मैच को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.