India vs Pakistan, Asian Youth Games: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर एक बार फिर से 'हैंडशेक' विवाद सुर्खियों में है. हाल ही में बहरीन में आयोजित तीसरे एशियाई यूथ गेम्स में कबड्डी के एक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान इशांत राठी ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. यह घटना खेल से ज्यादा चर्चा में रही. हालांकि मैच के बाद दोनों टीमों ने हाथ मिलाया.
20 अक्टूबर को बहरीन में खेले गए इस कबड्डी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 81-26 के भारी अंतर से हराया. हालांकि, मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान इशांत राठी ने पाकिस्तानी कप्तान की ओर बढ़े हाथ को नजरअंदाज कर दिया. पाकिस्तानी कप्तान ने हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन इशांत के रवैये को देखकर उन्होंने अपना हाथ वापस खींच लिया.
भारतीय कबड्डी टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के अलावा भारत ने बांग्लादेश को 83-19 और श्रीलंका को 89-16 से हराकर अपनी बादशाहत कायम रखी है. सात टीमों के बीच राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत तीन मैचों में अजेय रहा है और पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है.
🇮🇳 NO HAND SHAKE ONCE AGAIN 🇵🇰
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 22, 2025
India Kabaddi Team REFUSES to shake hands with Pakistan Kabaddi Team before the toss at the Asian Youth Games 2025 😨
Later, India SMASHED Pakistan 81–26 in a one-sided match 👏🏻
- What's your take 🤔 pic.twitter.com/AqP3xIBuiI
यह पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान पर ऐसा कुछ हुआ हो. हाल ही में एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था. इसके अलावा 2025 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद यही रुख अपनाया था.
एशियाई यूथ गेम्स 2025 में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है, जो इस खेल के लिए एक बड़ा मंच है. इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं और फाइनल मुकाबले 23 अक्टूबर को खेले जाएंगे. भारत की अब तक की अजेय स्ट्रीक ने उसे खिताब का प्रबल दावेदार बना दिया है.