menu-icon
India Daily

Women's World Cup: इंग्लैंड का धमाकेदार आगाज, अफ्रीका को 10 विकेटों से रौंदकर जीता पहला मैच

इंग्लैंड ने महिला विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 69 रन पर आउट करने के बाद 10 विकेट से हरा दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Women's World Cup
Courtesy: Social Media

Women's World Cup: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का चौथा मैच गुवाहाटी में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंद दिया. शुक्रवार को टूर्नामेंट के इतिहास में अपने दूसरे सबसे कम स्कोर 69 रन पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने महज 14.1 ओवर में 70 रनों का लक्ष्य हासिल करके 10 विकेटों से शानदार जीत हासिल की.

इस मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर ब्रंट ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी केवल विकेटकीपर-बल्लेबाज सिनालो जाफ्टा (22) ही दोहरे अंक में पहुंची. दक्षिण अफ्रीकी लाइन-अप के बाकी खिलाड़ी 20.4 ओवर में ढह गए. स्पिनर लिंसे स्मिथ ने चार ओवर में 3/7 के साथ स्टार प्रदर्शन किया, जबकि कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (2/5), सोफी एक्लेस्टोन (2/19) और चार्ली डीन (2/14) ने शेष विकेट साझा किए. वहीं लॉरेन बेल ने भी 3 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 24 रन खर्चे और एक विकेट चटकाया.

10 विकेट से जीता मैच

इंग्लिश टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए 70 रनों का लक्ष्य था. जिसे इंग्लैंड ने बिना विकेट गवाए हासिल कर लिया.  टैमी ब्यूमोंट (35 गेंदों पर 21 रन) और एमी जोन्स (50 गेंदों पर 40 रन) की सलामी जोड़ी के बीच 14.1 ओवर में 73 रनों अटूट साझेदारी की. इस तरह से इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. 

टीम के प्रदर्शन से कप्तान खुश

इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई और क्षेत्ररक्षण के प्रयासों और शुरुआती विकेटों की बदौलत अपना काम आसान कर दिया. उन्होंने लिंसे स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ताकत पर कायम रहकर गेंद को स्विंग कराने की अपनी क्षमता का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया, जो एक अहम साझेदारी तोड़ने में अहम साबित हुआ. साइवर-ब्रंट ने अपनी टीम की प्रतिभा की भी सराहना की और खुद को खुशकिस्मत बताया कि उन्हें इतने कुशल खिलाड़ी मिले.