menu-icon
India Daily

IND vs WI: अहमदाबाद में जडेजा की 'तलवारबाजी', जड़ा टेस्ट क्रिकेट का छठा शतक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jadeja
Courtesy: Social Media

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ दिया है. 126वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने जोमेल वारिकन की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर शतक पूरा किया. उसके बाद अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलिब्रेट किया. जडेजा ने बल्ले को तलवार की तरह हवा में लहराया.

केएल राहुल के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को संभाला. ध्रुव जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खारी पियर को शाई होप के हाथों कैच कराया. पियर ने 206 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की.

ध्रुव जुरेल की धमाकेदार पारी

जुरेल ने इस मुकाबले में अपने बल्ले का दम दिखाया और शानदार पारी खेली. उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नंबर 5 पर प्रमोट किया गया था और ऐसे में इस मौके पर युवा खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगा दिया. उन्होंने 190 गेंदों पर यह कारनामा किया और इसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उनका टेस्ट करियर का यह पहला शतक है.

केएल राहुल ने जड़ा शतक

भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 439 रन बना लिए हैं. टीम 277 रन से आगे है. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद हैं. जडेजा टेस्ट करियर का छठा शतक बना चुके हैं. ध्रुव जुरेल 125 रन की पारी खेली.  इसके पहले  केएल राहुल ने शतक जड़ा. उन्होंने  197 गेंदों पर 12 चौकों का सामना करते हुए 100 रनों की पारी खेली.