menu-icon
India Daily

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा, बनीं वर्ल्ड कप की टॉप स्कोरर

इस वर्ल्ड कप में स्मृति की बल्लेबाजी किसी सपने से कम नहीं रही . टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया .

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Smriti Mandhana
Courtesy: X-BCCI

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धुरंधर ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी की चमक से दुनिया को हैरान कर दिया है . आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने मात्र 21 रन जोड़ते ही पूर्व कप्तान मिताली राज के लंबे समय से कायम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया . 

यह उपलब्धि है एक ही वुमेंस वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज का खिताब . मिताली ने 2017 के टूर्नामेंट में 409 रनों की मजबूत दीवार खड़ी की थी, लेकिन स्मृति ने 2025 में इसे पार कर न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट में नया अध्याय जोड़ दिया .

वुमेंस वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बैटर

स्मृति मंधाना- 410* (2025)

मिताली राज- 409 (2017)

पूनम राउत- 381 (2017)

हरमनप्रीत कौर- 359 (2017)

स्मृति मंधाना- 327 (2022)

स्मृति मंधाना का बल्ला इस वर्ल्ड कप में चला

इस वर्ल्ड कप में स्मृति की बल्लेबाजी किसी सपने से कम नहीं रही . टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया . अभी तक उन्होंने दो शानदार अर्धशतक और एक यादगार शतक ठोका है, जो उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास का प्रमाण है . स्मृति मंधाना लंबे समय से भारतीय टीम की रीढ़ रही हैं . उनकी आक्रामक शैली, सटीक टाइमिंग और दबाव में शांत रहने की क्षमता उन्हें अलग बनाती है . 2017 में मिताली राज ने जो मुकाम हासिल किया था, वह भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम युग की नींव था. अब स्मृति ने उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ है. 

बता दें, वुमेंस वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के नाम है . उन्होंने 2022 वर्ल्ड कप में 509 रन बनाए थे . इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की नजरें हीली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर है . लौरा अभी तक इस टूर्नामेंट में 470 रन बना चुकी हैं .