होबार्ट: होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरिना में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भले ही मात्र 25 रन बनाए हों, लेकिन इस छोटी पारी के दम पर उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. रविवार, 2 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (AUS vs IND 3rd T20I) खेले गए इस मुकाबले में अभिषेक ने 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, जिसमें उनकी बल्लेबाज़ी की झलक में भविष्य का बड़ा सितारा दिखा.
शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा
अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 15 टी20 पारियों में 705 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2018 में बतौर ओपनर 689 रन बनाए थे.
यह रिकॉर्ड इस बात का संकेत है कि अभिषेक शर्मा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम के लिए एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में उभर रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट और पावर हिटिंग क्षमता भारत को पारी की दमदार शुरुआत देने में अहम भूमिका निभा रही है.
Most T20I sixes fo India in first Over
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 2, 2025
12 - Rohit Sharma (401 balls)
6* - Abhishek Sharma (70 balls)
5 - Ishan Kishan (92 balls)
4 - Virender Sehwag (37 balls)
4 - Yashasvi Jaiswal (85 balls) pic.twitter.com/8lDAP4uhAB
ईशान किशन का रिकॉर्ड भी टूटा
सिर्फ धवन ही नहीं, अभिषेक शर्मा ने इस मैच के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी एक खास रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है. वह अब भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले ओवर में सर्वाधिक छक्के मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. अभिषेक ने 70 गेंदों में 6 छक्के जड़कर यह कारनामा किया है, जबकि ईशान किशन ने 92 गेंदों में 5 छक्के लगाए थे. यह रिकॉर्ड बताता है कि अभिषेक शर्मा शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों पर हावी रहने का दम रखते हैं, जो टी20 फॉर्मेट में टीम की रणनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
रोहित शर्मा सबसे आगे
इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी भी शीर्ष पर हैं. उन्होंने 401 गेंदों में 12 छक्के जड़कर यह स्थान हासिल किया है. हालांकि अभिषेक की तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी यह संकेत देती है कि वह भविष्य में इस रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (Playing XI): शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया (Playing XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन.
अभिषेक शर्मा की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा भरने वाली है. वह न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, बल्कि यह भी साबित कर रहे हैं कि भारत के पास टी20 फॉर्मेट में भविष्य के सुपरस्टार की कमी नहीं है.