Who is Umar Nazir Mir: भारत का सबसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की शुरूआत हो चुकी है. इस चरण में भारत के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं और इसी कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. रोहित ने 10 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया और अपनी वापसी को यादगार नहीं बना सके.
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शरद पवार क्रिकेट एकैडमी में खेले जा रहे मैच के दौरान रोहित का बल्ला नहीं चला. शर्मा को जम्मू के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ वे चर्चा का विषय बने हुए हैं और उनको लेकर फैंस जानने के लिए उत्साहित हैं. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
उमर नजीर मीर का जन्म 3 नवंबर 1993 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ था. इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गति और बाउंस के दम पर मुंबई के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने रोहित, रहाणे और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद से ही वे चर्चा का विषय बने हुए हैं.
31 वर्षीय उमर ने साल 2013 में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से 57 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 158 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में 54, जबकि टी-20 क्रिकेट में 32 विकेट इस खिलाड़ी ने अपने नाम किए हैं. इस मैच में मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेकर उमर अपने बाउंस और गति की वजह से चर्चा में आए हैं.
Lunch of Day 1!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 23, 2025
An action-packed morning session.
1⃣1⃣0⃣ runs for Mumbai
7⃣ wickets for J & K
Umar Nazir picked up 4 wickets.
Tanush Kotian & Shardul Thakur have put on an unbeaten 63-run stand so far.#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/2d4fUJx4fd
मुंबई के खिलाफ इस मैच में उमर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 ओवरों में 41 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ मुंबई की टीम मुश्किलों से घिर गई. उमर ने रोहित को 3 रनों के निजी और रहाणे को 12 के स्कोर पर मैदान से बाहर भेजा. रोहित को इस तेज गेंदबाज की बाउंस समझ में नहीं आ सकी और इसी वजह से वे ऑउट हो गए.