Women World Cup 2025: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बुधवार को खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उसे विश्व क्रिकेट की सबसे दमदार टीम माना जाता है.
शुरुआती झटकों के बावजूद बेथ मूनी के शानदार शतक और अलाना किंग की जुझारू पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बिखर गई और 107 रनों से हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसी रही. शुरुआती ओवरों में ही टीम ने फीबी लिचफील्ड (10), कप्तान एलिसा हेली (20) और एलिस पेरी (5) के विकेट गंवा दिए. लेकिन इस मुश्किल वक्त में बेथ मूनी ने मोर्चा संभाला. उन्होंने धैर्य और क्लास का शानदार संतुलन दिखाते हुए 114 गेंदों पर 109 रन ठोके, जिसमें 11 चौके शामिल थे.
नीचे क्रम में अलाना किंग ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 49 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाकर टीम को संकट से बाहर निकाला. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 106 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई, जो महिला वनडे इतिहास में रिकॉर्ड है. इसी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए.
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला तो सही किया, लेकिन उनकी बल्लेबाज इसे जीत में नहीं बदल सकीं. गेंदबाजी में नाशरा संधू ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 3 विकेट लिए. फातिमा सना और रमीन शमीम को 2-2 विकेट, जबकि डायना बेग और सादिया इकबाल को 1-1 सफलता मिली.
हालांकि, बल्लेबाजी में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई. सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (5) और सदफ शमास (3) जल्दी आउट हो गईं. सिद्रा अमीन ने 35 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सकीं. कप्तान फातिमा सना भी 11 रन बनाकर आउट हुईं और पूरी टीम 36.3 ओवर में सिर्फ 114 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा. किम गर्थ ने 3 विकेट झटके, जबकि एनाबेल सदरलैंड और मेगन शुट्ट ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग और एशले गार्डनर ने 1-1 विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के अब 5 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है और टीम आखिरी पायदान पर बनी हुई है. टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होगा, जबकि पाकिस्तान को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की राह तलाशनी होगी.