Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 76 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और 221 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. इस मुश्किल हालात से टीम को बाहर निकालने का श्रेय जाता है बेथ मूनी और एलेना किंग की जोड़ी को, जिन्होंने आठवें विकेट के लिए 106 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी की.
बेथ मूनी बनीं ‘लेडी ग्लेन मैक्सवेल’
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी ने वैसी ही ऐतिहासिक पारी खेली, जैसी ग्लेन मैक्सवेल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी. मूनी ने मुश्किल परिस्थितियों में डटकर खेलते हुए नाबाद 109 रन बनाए. उन्हें देखकर क्रिकेट फैंस ने उन्हें ‘लेडी ग्लेन मैक्सवेल’ का खिताब दे दिया.
6️⃣6️⃣1️⃣4️⃣4️⃣❌
— ICC (@ICC) October 8, 2025
Watch the enthralling final over of Australia’s #CWC25 innings against Pakistan 🎥👇#AUSvPAKhttps://t.co/0dN9B3VlY3
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुरी तरह लड़खड़ा गईं. एलिसा हीली सिर्फ 20 रन, फीबी लिचफील्ड 10 रन और एलिस पेरी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. स्कोरबोर्ड पर महज 76 रन थे और 7 विकेट गिर चुके थे. लेकिन मूनी ने हार नहीं मानी. उन्होंने पहले किम गार्थ के साथ 39 रन जोड़े, फिर एलेना किंग के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला.
एलेना किंग का भी शानदार योगदान
मूनी का साथ देते हुए एलेना किंग ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने संयम दिखाते हुए नाबाद 51 रन बनाए और टीम को 221 रन तक पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों की जुझारू पारी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बेबस कर दिया. 2023 वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 91 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद 201 रन की यादगार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.
महिला वर्ल्ड कप 2025 में बेथ मूनी ने भी वैसा ही करिश्मा दोहराया संकट से टीम को निकालकर मैच की दिशा बदल दी. बेथ मूनी और एलेना किंग की यह साझेदारी महिला क्रिकेट इतिहास में याद रखी जाएगी. मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य, आत्मविश्वास और क्लासिक स्ट्रोक्स का ऐसा उदाहरण शायद ही कभी देखने को मिला हो.