Abhishek Sharma: युवराज सिंह का प्रभाव उनके शिष्य अभिषेक शर्मा के खेल में साफ नजर आता है. बल्लेबाजी में वह अंदाज, वह बेफिक्री, और शॉट्स में क्लास की झलक – ये सब कुछ बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले T20I में देखने को मिला. अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में पचासा ठोकते हुए अपनी शानदार पारी में 34 गेंदों पर 79 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने आठ छक्के जड़कर भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक की तूफानी पारी के चलते भारत ने 133 रन का लक्ष्य महज 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
मैच के बाद अभिषेक को ईडन गार्डन्स में मौजूद दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खड़े होकर तालियों के साथ सम्मान मिला. वहीं, उनके गुरु युवराज सिंह ने भी अपने खास अंदाज में उनकी तारीफ की. अभिषेक की पारी में 13 बाउंड्री शामिल थीं, जिनमें आठ छक्के और पांच चौके थे. इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावशाली वह शॉट्स रहे जो उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर ‘वी’ क्षेत्र में मारे. अभिषेक के दो छक्के और एक चौका इसी क्षेत्र में आए, जिसे देख युवराज काफी प्रभावित हुए.
युवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सीरीज की शानदार शुरुआत, लड़कों. हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया लय बनाई और अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खली. मैं खासतौर पर प्रभावित हूं कि आपने दो बाउंड्री ग्राउंड के नीचे भी मारीं." युवराज का ये कमेंट इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
युवा बल्लेबाज की टी-20 फॉर्मेय में लगातार फेल होने की वजह से सवाल थे कि उन्हें मौका क्यों दिया जा रहा है. अभिषेक अपने पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना प्रभाव दिखाने में नाकाम रहे थे और ऐसे में उन्हें बाहर करने की बातें हो रही थी. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने कोलकाता में धमाकेदार अर्शशतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और इससे उनके गुरू युवराज सिंह भी काफी खुश दिखाई दिए.