menu-icon
India Daily

IND vs ENG Test: कौन हैं 20 साल के  Shoaib Bashir जो भारत के खिलाफ मचाएंगे धमाल, इंग्लैंड ने 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को दी एंट्री

IND vs ENG Test: Who is 20 year old Shoaib Bashir: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में 20 साल के युवा खिलाड़ी शोएब बशीर जलवा दिखाने को तैयार हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Shoaib Bashir

IND vs ENG Test: Who is 20 year old Shoaib Bashir: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इसके लिए इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करेगी. पहला मुकाबला जनवरी 2024 में के पहले महीने के आखिरी हफ्ते यानी 25 जनवरी से  से शुरू होने वाला है. इंग्लैंड टीम भारतीय दौर पर 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर आ रही है. इनमें शोएब बशीर, टॉम हार्टले, गस एटकिंसन का नाम शामिल है. सबसे ज्यादा चर्चा 20 साल के शोएब बशीर  की है. जानिए इस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से...

कौन हैं 20 साल के शोएब बशीर?

20 साल के शोएब बशीर दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं. वह निचले क्रम में अच्छी खास बैटिंग भी कर सकते हैं. उनकी उम्र अभी सिर्फ 20 साल है. इस खिलाड़ी ने अपनी स्कूलिंग इंग्लैंड के फुलब्रुक सेकेंडरी स्कूल से की हुई है. पढ़ाई के साथ-साथ बशीर ने क्रिकेट पर फोकस किया. अब उनकी मेहनत रंग लाई है. 

क्रिकेट करियर

अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट निकाले हैं. लिस्ट ए के 7 मैचों में 3 विकेट निकाले हैं. टी20 के 5 मैचों में उन्होंने 4 शिकार किए हैं. 

इन टीमों के लिए खेल चुके हैं घरेलू क्रिकेट

20 साल के इस ऑफ स्पिनर ने लंबे समय तक सरे के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. इसके बाद उन्होंने मिडलसेक्स और बर्कशायर के लिए भी खेला है. हालांकि पेशेवर खेल में उनकी सफलता समरसेट की दूसरी XI के लिए प्रभावित करने के बाद आई. इसके बाद यह खिलाड़ी चर्चा में आया और अब इंग्लैंड की टीम में पहली बार सिकेक्शन हुआ है. 

बेन स्टोक्स समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

भारतीय दौर पर बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने पिछले महीने अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई थी. वह गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं होंगे. लेकिन बैटिंग कर सकेंगे. एशेज के लिए बाहर किए जाने के बाद बेन फॉक्स को भी वापस बुला लिया गया है, जबकि जैक लीच और ओली पोप दोनों अंग्रेजी गर्मियों के दौरान पीठ और कंधे की चोटों के बाद टीम में लौट आए हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विजाग
तीसरा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.