menu-icon
India Daily

IND vs ENG: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन नए खिलाड़ियों को मौका, देखें पूरा स्कॉड

India vs England 5 Match Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
 IND vs ENG 5 Match Test Series 2024

IND vs ENG 5 Match Test Series 2024: इंग्लैंड टीम को अगले साल 2024 में भारतीय दौर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड भारतीय टीम को चुनौती पेश करेगी. टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा, जो 7 मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. सीरीज का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था.

20 साल के शोएब बशीर को पहली बार मौका

इंग्लैंड ने अपनी टीम में शोएब बशीर नाम के युवा खिलाड़ी को मौका दिया है. 20 साल का ये खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है. उनके फर्स्ट क्लास के आंकड़े काफी अच्छे हैं. उनके अलावा जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, बेन फॉक्स, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड को भी टीम में जगह मिली है.

टॉप हार्टले पर होगी सबकी नजर, कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू

भारतीय दौरे पर टॉप हार्टले भी आएंगे. वह नए और युवा स्पिनर हैं, जिनकी पहली परीक्षा भारत में होगी. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 2 वनडे खेले हैं, लेकिन टेस्ट में डेब्यू होना बाकी है. वहीं टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जल्द ही भारत का स्कॉड भी जारी कर दिया जाएगा. 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विजाग
तीसरा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट- भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस तरह है.

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.