menu-icon
India Daily

ENG vs IND: भारत के पूर्व ओपनर ने चुनी भारत की पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11, जानें किन खिलाड़ियों को किया शामिल

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम अकरम ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने ओपनर के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया है.

KL Rahul Karun Nair
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पहले टेस्ट मैच में सामना करना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला शुरु होने में अब 2 दिन ही बचे हैं और ऐसे में पहले मुकाबले के लिए पूर्व दिग्गज प्लेइंग 11 को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें कि उन्होंने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम ग्यारह चुनी है. लंबे समय के बाद ऐसा होने वाला है, जब इस बार भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. उन दोनों ने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और ऐसे में जाफर ने एक दिलचस्प प्लेइंग 11 चुनी है.

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना ओपनर

जाफर ने लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में जाफर ने उन्हें ओपनर चुना है. इसके अलावा जायसवाल पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन रहे हैं और उनकी जगह पर कोई सवाल नहीं है.

मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी शामिल

जाफर ने नंबर तीन के लिए दो बल्लेबाजों का विकल्प चुना है. उन्होंने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और अभिमन्यू ईश्वरन को इसके लिए अपनी ग्यारह में शामिल किया है. इसके अलावा नंबर 4 पर कप्तान शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी है और वे टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. पांचवें स्थान के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपनी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है.

इसके अलावा छठे स्थान के लिए जाफर ने कमबैक मैन करूण नायर को टीम में चुना है. ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है. तो वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को प्लेइंग 11 में शामिल करने की बात कही है. तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है. 

वसीम जाफर की प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.