menu-icon
India Daily

WWE में नए अवतार में दिखेंगे 60 साल के अंडरटेकर, पूरे जोश के साथ वापसी करने को हैं बेकरार!

WWE के दिग्गज रेसलर अडरटेकर को संन्यास लिए हुए 5 साल हो चुके हैं. हालांकि, अब वे नए अवतार में नजर आ सकते हैं. अंडरटेकर WWE की क्रिएटिव टीम में शामिल हो सकते हैं.

The Undertaker
Courtesy: Social Media

WWE के दिग्गज रेसलर अंडरटेकर (मार्क विलियम कैलावे) अब रिंग से बाहर एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. 60 साल की उम्र में भी उनका जोश और WWE के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है. लंबे समय तक रिंग में धमाल मचाने वाले इस सुपरस्टार ने अपने करियर में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए. 

ऐसे में अब वह अपनी विशेषज्ञता को एक अलग तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं. हाल की खबरों के मुताबिक, अंडरटेकर WWE की क्रिएटिव टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं. इस तरह से वे अब नए अवतार में दिखने वाले हैं.

क्रिएटिव टीम में नई शुरुआत

WCW के मशहूर पहलवान कोनन ने हाल ही में खुलासा किया कि अंडरटेकर WWE की क्रिएटिव टीम में काम करने में रुचि दिखा रहे हैं. कोनन ने बताया कि अंडरटेकर वर्ल्ड्स कोलाइड और मनी इन द बैंक जैसे बड़े इवेंट्स की क्रिएटिव मीटिंग्स में हिस्सा ले चुके हैं. कोनन के अनुसार, "अंडरटेकर को क्रिएटिव काम बहुत पसंद है. वह इन मीटिंग्स में शामिल होकर नए आइडियाज देने में दिलचस्पी ले रहे हैं. मुझे लगता है कि वह WWE की क्रिएटिव टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं." 

रिंग से रिटायरमेंट के बाद नई जिम्मेदारी

अंडरटेकर ने अपने शानदार करियर में तीन दशक तक रिंग में राज किया. 2020 में रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने रिंग से संन्यास ले लिया. इसके बाद 2022 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, और उन्होंने एक लीजेंड डील साइन की. रिटायरमेंट के बाद भी वह WWE से जुड़े रहे हैं और अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहते हैं. वह विंस मैकमोहन जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं, जिससे उनकी समझ और गहराई और भी बढ़ गई है.

फैंस के साथ जुड़ाव और नई पहल

संन्यास के बाद अंडरटेकर ने फैंस के साथ जुड़ाव बनाए रखा है. वह अपने सोलो शो '1deadMAN शो' को होस्ट करते हैं और 'सिक्स फीट अंडर' पॉडकास्ट के जरिए रेसलिंग की दुनिया के बारे में बातें साझा करते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर वह अपने अनुभव और कहानियां सुनाते हैं, जो फैंस के लिए खास होती हैं. अब क्रिएटिव मीटिंग्स में हिस्सा लेकर वह पर्दे के पीछे भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.