menu-icon
India Daily

वेस्टइंडीज बनाम इंगलैंड: बारिश ने कर दिया सब चौपट, मेहमान के माथे सजा ताज!

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया में पांचवां और अंतिम टी20 मैच भारी बारिश के कारण सिर्फ 5 ओवर के बाद गेम को रद्द कर दिया गया. जिसकी वजह से यह मैच इंग्लैंड ने जीत ली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
west indies vs england
Courtesy: Twitter

West Indies vs England: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया में पांचवां और अंतिम टी20 मैच भारी बारिश के कारण सिर्फ 5 ओवर का खेल होने के बाद रद्द कर दिया गया. वहीं बारिश के कारण इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज जीत ली. जब बारिश आई तो वेस्टइंडीज का स्कोर पांच ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 44 रन था. सलामी बल्लेबाज शाई होप (नाबाद 14) और एविन लुईस (नाबाद 29) एक और बड़ी साझेदारी के लिए तैयार दिख रहे थे.

इंग्लैंड ने शुरू में सीरीज में दबदबा बनाया था और पहले तीन मैच जीते थे. हालांकि, वेस्टइंडीज ने शनिवार को चौथा टी20 मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज में व्हाइटवॉश होने से बचा लिया. होप और लुईस शानदार फॉर्म में थे, दोनों ने अर्धशतक जड़े और वेस्टइंडीज को 219 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. 

इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज जीत ली

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा , 'हम सीरीज जीत से खुश हैं. हमने शानदार क्रिकेट खेला है और हमने जीत की आदत वापस पा ली है. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पूरी सीरीज में इंग्लैंड की श्रेष्ठता को स्वीकार किया.

'यह एक कठिन सीरीज थी'

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक कठिन सीरीज थी, जिसका श्रेय जोस और उनकी टीम को जाता है. हमने कुछ समय के लिए अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन लंबे समय तक नहीं.' कैरेबियाई क्रिकेटरों के रूप में हमारे पास काम करने के लिए एक टेम्पलेट है. हम अलग-अलग लीग में खेलते हैं. हमें अपना संवाद बनाए रखना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम खेलने के लिए तैयार हैं.'