menu-icon
India Daily
share--v1

खेल मंत्री बनने के बाद भी खेला रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट, अब संन्यास लेकर कहा अलविदा

Manoj Tiwary Retirement : प. बंगाल के खेल मंत्री और भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है.

auth-image
Suraj Tiwari
खेल मंत्री बनने के बाद भी खेला रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट, अब संन्यास लेकर कहा अलविदा

नई दिल्ली : प. बंगाल के खेल मंत्री और भारतीय टीम के खिलाड़ी रहे मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. मनोज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था.

लंबा नहीं रहा है इंटरनेशनल करियर

बंगाल के लिए घरेलू मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने अपने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मनोज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे सुपजायंट्स के लिए भी मैच खेला है. घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉड होने के बावजुद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाए. मनोज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 12 वनडे में 287 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया. इसके साथ मनोज 3 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करने के साथ लंबा भावुक पोस्ट लिख है. जिसमें उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा है, ''क्रिकेट के खेल को अलविदा. इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया. मैं जो भी सपना देखा, वह हर चीज इस खेल ने दी. मुझे बचपन से कोचिंग देने वाले सभी कोचों का धन्यवाद. मेरी उपलब्धियों में इन सभी ने अहम भूमिका निभाई है. मेरी क्रिकेट की यात्रा में मेरे कोच मनबेंद्र घोष पिलर की तरह खड़े रहे. मेरे माता-पिता को धन्यवाद. इन दोनों ने मुझ पर कभी भी पढ़ाई या किसी और तरह का दबाव नहीं बनाया. मेरी वाइफ को धन्यवाद. वह हमेशा, हर परिस्थिति में मेरे साथ रहीं.''

पश्चिम बंगाल में हैं खेल मंत्री

मनोज तिवारी घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन होने के बावजूद मनोज साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के समय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद वह विधान सभा का चुनाव लड़े और जीतकर ममता बनर्जी की मौजूदा सरकार में प्रदेश के खेल मंत्री हैं.

इसे भी पढे़ं-   Asia Cup 2023: क्रिकेट फैंस फिर हुए निराश, ये दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा