27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है. उनकी वापसी के बाद से ही पूरे सोशल मीडिया पर ईशान किशन ही छाए हुए हैं.
अब इसी बीच ईशान की मां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ईशान किशन के वापसी पर उनकी मां सुचित्रा सिंह भावुक नजर आई. ईशान के घर में सेलेक्शन के बाद जश्न का माहौल है. बता दें ईशान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे इंतजार के बाद अब भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे. इतना ही नहीं बल्कि उनका चयन विश्व कप में हुआ है. इसके बाद से ही ईशान किशन के घर पर जश्न का माहौल है. हालांकि इसी ईशान की मां सुचित्रा सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने बेटे के चयन पर भावुक नजर आ रही हैं.
वह कहती हैं कि जब उन्हें यह खबर मिली, तब वह पूजा कर रही थीं और भगवान को देखते ही उनकी आंखों से आंसू निकल आए. उन्होंने कहा कि ईशान ने बहुत मेहनत की है और आज उसे उसका फल मिला है. उनका मानना है कि भगवान ने एक मां की प्रार्थना और ईशान की मेहनत दोनों को सुना है.
Ishan Kishan’s mother got emotional while talking about Ishan. 🥹❤️pic.twitter.com/6RwUUKvwC2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 20, 2025
ईशान किशन की यह वापसी उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से हुई है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन खेल दिखाया. ईशान ने झारखंड टीम की कप्तानी की और फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई.
पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए इसके अलावा उन्होंने सबसे अधिक 33 छक्के भी लगाए।