menu-icon
India Daily

मुंबई इंडियंस अपने इस खिलाड़ी को चाहती है वापस, KKR से ट्रेड के लिए हो रही बात

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2026 से पहले अपने पूर्व खिलाड़ी को ट्रेड कर टीम में शामिल करना चाहती है. बता दें कि का स्पिन विभाग काफी कमजोर है और वे इसी पर काम करना चाहते हैं.

mishra
मुंबई इंडियंस अपने इस खिलाड़ी को चाहती है वापस, KKR से ट्रेड के लिए हो रही बात
Courtesy: X

नई दिल्ली: आईपीएल में ट्रेड डील की दुनिया हमेशा रोमांचक रहती है. मुंबई इंडियंस (MI) ने 2023 में हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से वापस लाकर बड़ा धमाका किया था. अब दो साल बाद, फ्रेंचाइजी फिर से अपने पुराने खिलाड़ियों को लौटाने की योजना बना रही है. 

मुंबई खास तौर पर स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए MI दो बड़े ट्रेड पर काम कर रही है. इनमें से एक डील लगभग पक्की हो चुकी है, जबकि दूसरी पर बात चल रही है.

मयंक मारकंडे पर MI की नजर

MI की नजर अपने पूर्व लेग स्पिनर मयंक मारकंडे पर है. मयंक को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीदा था लेकिन टीम ने उन्हें एक भी मैच नहीं खेलाया. अब MI KKR से ऑल-कैश ट्रेड के जरिए मयंक को वापस लाने की तैयारी कर रही है.

मुंबई के लिए 2018 में खेले थे मयंक

मयंक ने 2018 में MI के लिए डेब्यू किया था और उस सीजन में 15 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया. यही प्रदर्शन उन्हें 2019 में भारत के लिए एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच दिलाया. MI को लगता है कि मयंक उनकी स्पिन विभाग को नई ताकत दे सकते हैं. अगर यह ट्रेड हो गया, तो यह MI के लिए सस्ता और फायदेमंद सौदा होगा.

राहुल चाहर भी विकल्प में

MI सिर्फ मयंक पर ही नहीं रुकी है. टीम राहुल चाहर को भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से ट्रेड करके वापस लाना चाहती है. राहुल MI के 2020 IPL खिताब जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे. हालांकि, SRH से ट्रेड के लिए उन्हें 3.2 करोड़ रुपये चुकाने पड़ सकते हैं, जो काफी महंगा सौदा है.

राहुल एक अनुभवी लेग स्पिनर हैं और MI की पुरानी सफलता में उनका योगदान यादगार रहा है. फिर भी टीम को सोचना होगा कि क्या इतनी बड़ी रकम खर्च करना सही रहेगा या मयंक जैसे सस्ते विकल्प पर भरोसा करें.

स्पिन विभाग क्यों मजबूत करना जरूरी?

MI का स्पिन अटैक अभी कमजोर दिख रहा है. भारतीय स्पिनरों में विग्नेश पुथुर और कर्ण शर्मा हैं, जबकि विदेशी विकल्पों में मिचेल सैंटनर, अल्लाह गजनफर और विल जैक्स शामिल हैं लेकिन टीम को लगता है कि घरेलू लेग स्पिनर की कमी है.