menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs NZ: Daryl Mitchell बने कीवी टीम के नए 'सिक्सर किंग', तोड़ दिया ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड

IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में डेरिल मिशेल ने इतिहास रचा है. जानिए...

auth-image
Bhoopendra Rai
IND vs NZ:  Daryl Mitchell बने कीवी टीम के नए 'सिक्सर किंग', तोड़ दिया ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड

IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. भारत के खिलाफ जारी पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मिशेल ने पारी का चौथा छक्के लगाते ही इतिहास रच दिया है. वह विश्व कप के एक एडिशन में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 18 छक्के लगाए और कीवी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2015 के विश्व कप में 17 सिक्स मारे थे.

विश्व कप के एक संस्करण में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के

18* - डेरिल मिशेल (2023)
17 - ब्रेंडन मैकुलम (2015)
17 - रचिन रवींद्र (2023)
16 - मार्टिन गुप्टिल (2015)
14 - रॉस टेलर (2011)

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 'ये शतक नहीं रिकॉर्ड की बौछार है'... Virat Kohli ने एक साथ तोड़े 4 रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास
 

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 50 ओवरों में 398 रनों का टारगेट दिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने 117 जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली. अब कीवी टीम इस बड़े टारगेट का पीछा कर रही है. न्यूजीलैंड ने 31 ओवरों का खेल होने तक 2 विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं. अब यहां से न्यूजीलैंड को हर ओवर में 9.7 के रन रेट से रन बनाने हैं.

वनडे विश्व कप 2023 में डेरिल मिशेल का प्रदर्शन

डेरिल मिशेल इस विश्व कप के दस मैचों में 71.71 की औसत से 502 रन बनाए दिए हैं. उनके बल्ले से 1 शतक और तीन अर्धशथक निकले हैं. भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी ने लीग स्टेज में 130 रनों की पारी खेली थी. खास बात ये है कि मिशेल का स्ट्राईक रेट 111.06 का है. वह अब तक 46 चौके और 19 छक्के लगा चुके हैं.