Virat Kohli: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. कोहली, जो आईपीएल के शुरुआत से ही इस लीग का चेहरा रहे हैं, ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन आईपीएल ट्रॉफी अभी तक उनकी पहुंच से दूर रही है. इस बार फाइनल में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, और जब कोहली मैदान पर उतरे, तो उन्होंने अपनी पहली बाउंड्री के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को पछाड़ दिया. कोहली और धवन दोनों के नाम 768 चौके थे, लेकिन कोहली ने अपनी 258वीं पारी में पहला चौका लगाकर इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. धवन ने यह उपलब्धि 221 पारियों में हासिल की थी. इस सूची में डेविड वार्नर 663 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. कोहली आईपीएल में अब तक 771 चौके लगा चुके हैं.
फाइनल में कोहली के पास एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका था. इस सीजन में उनके नाम पहले से 614 रन थे, और अगर वह 86 रन और बना लेते, तो वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाते. लेकिन वह 35 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले कोहली ने 2016 में 973 रन और 2024 में 741 रन बनाए थे. इस मामले में वह क्रिस गेल के साथ बराबरी पर थे, जिन्होंने 2012 और 2013 में लगातार दो सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए थे.
कोहली की निरंतरता और रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त
विराट कोहली आईपीएल के सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं, जिनके नाम 266 मैचों में 8,618 रन हैं, जिसमें 8 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 113 रन की रही है. 2016 का सीजन उनका सबसे शानदार रहा, जब उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाए, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इसके अलावा, कोहली ने छह अलग-अलग सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है.