ENG vs WI: लंदन के केंनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच शुरू होने से पहले एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींचा. इस बार मैच में देरी का कारण न बारिश थी, न गीला मैदान, बल्कि लंदन की भारी ट्रैफिक थी, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम फंस गई. दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने साइकिल का सहारा लेकर समय पर स्टेडियम पहुंचकर सबको हैरान कर दिया.
वेस्टइंडीज की टीम, जो चेल्सी हार्बर होटल में रुकी थी, को स्टेडियम पहुंचने में करीब दो घंटे की देरी हुई. इसका कारण था वैक्सहॉल ब्रिज के पास ट्रैफिक लाइट्स की खराबी, जिसने लंदन की सड़कों पर जाम लगा दिया. इस वजह से टॉस, जो पहले दोपहर 12:30 बजे (स्थानीय समय) होना था, उसे 40 मिनट पीछे करना पड़ा. मैच का समय भी 1:00 बजे के बजाय 1:30 बजे (6:00 PM IST) कर दिया गया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा, "एक टीम के भारी ट्रैफिक में फंसने के कारण मैच शुरू होने में देरी होगी. जैसे ही दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचेंगी, नए समय की घोषणा की जाएगी."
जहां वेस्टइंडीज की टीम ट्रैफिक में फंसी थी, वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने होशियारी दिखाई. हाई स्ट्रीट केन्सिंग्टन में अपने होटल से निकलकर, जो स्टेडियम से करीब पांच मील दूर था, उन्होंने ट्रैफिक से बचने के लिए लाइम साइकिल्स का इस्तेमाल किया.
कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस के दौरान मजाक में कहा, "हम बस में कुछ देर तक फंसे थे, फिर हमने साइकिल लेने का फैसला किया." इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक X अकाउंट पर खिलाड़ियों का साइकिल पर स्टेडियम पहुंचने का वीडियो भी साझा किया गया, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
यह घटना क्रिकेट इतिहास में एक मजेदार और अनोखा किस्सा बन गई. जहां वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने हंसते हुए कहा, "शायद मुझे भी पैदल चलना चाहिए था," वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों की साइकिल यात्रा ने फैंस का दिल जीत लिया. यह घटना दिखाती है कि क्रिकेट में जुनून और जोश किस तरह हर परिस्थिति में खिलाड़ियों को प्रेरित करता है.