Virat Kohli Close Mohammed Siraj not part of Indian Champions Trophy Team: BCCI ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यी टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते नजर आएंगे. बोर्ड ने उन्हीं पर भरोसा जताया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडिया की जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं. एक दो को छोड़ दिया जाए तो सोशल मीडिया पर जिन खिलाड़ियों को लेकर एक्सपर्ट्स चर्चा कर रहे थे अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी भी हुई है. इसमें से प्रमुख गेंदबाद मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.
मोहम्मद सिराज को विराट कोहली का खास बताया जाता है. क्योंकि मोहम्मद सिराज ने लंबे समय तक आरसीबी के लिए विराट के साथ खेला है. 2025 के लिए आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा था.
मोहम्मद सिराज ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाप खेला था. उस सीरीज में वह बहुत महंगे साबित हुए थे. सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिराज ने 9 ओवर में 78 रन लुटाए. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.70 की रही थी. उन्हें बस एक ही विकेट मिला था. पहले वनडे में उन्हें एक विकेट जबकि दूसरे में भी उन्हें एक ही विकेट मिला था. अपने प्रदर्शन से सिराज प्रभावित नहीं कर पाए थे. इससे पहले जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया चुनी जा रही थी तब भी उनके नाम पर संशय था लेकिन उन्हें टीम में जगह दी गई थी. हाालंकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा. शायद इसीलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं दी गई.
मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के फाइनल के रूप में 19 नवंबर 2023 को खेला था. उसके बाद शमी चोटिल हो गए थे. अब सीधा चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है. इससे पहले इंग्लैंड के लिए चुनी गई 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भी मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है. टी20 में उनकी वापसी करीब 2 साल बाद हुई है.
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 18, 2025
India have named their 15-member squad for the #ChampionsTrophy2025 ⏬#CT25 #CricketTwitter #CT2025 pic.twitter.com/CRLhkM0TGG
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकापर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.