menu-icon
India Daily

7 इनिंग 752 रन और 752 का एवरेज, फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, गंभीर या रोहित कौन है जिम्मेदार?

Karun Nair not in Team India Champions Trophy Squad: भारतीय क्रिकेट कंंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम को लीड करते नजर आएंगे. 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Why was Karun Nair not selected in Team India Champions Trophy Squad 2025 Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Karun Nair not in Team India Champions Trophy Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते नजर आएंगे. वहीं, उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल अपनी भूमिका निभाएंगे.  15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. इस लिस्ट में एक हैरान करने वाला नाम नहीं शामिल हैं. जी हां. ये नाम उस खिलाड़ी का है जिसने विजय हजारे ट्रॉफी में बवाल काटा, गदर मचाया और अपने बल्ले से एक नहीं कई बार अग्नि परीक्षा दी. लेकिन फिर भी टीम इंडिया में उसे जगह नहीं मिली. इस खिलाड़ी का नाम करुण नायर है. जी हां ये वहीं करुण नायर हैं जिन्होंने टेस्ट में तीहरा शतक जड़ा था. लेकिन इस खिलाड़ी को जब से टीम से बाहर किया गया इसके वापसी के दरवाजे पर ताला लगा दिया गया है.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से गर्दा उड़ाने वाले करुण नायर को जगह क्यों नहीं मिली? क्या इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा, ,कोच या गौतम गंभीर या फिर मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का हाथा है. हाथ चाहे जिसका भी हो. इस खिलाड़ी को उसकी काबीलियित साबित करने का मौका नहीं दिया गया है. 

घरेलू क्रिकेट में बोला हल्ला लेकिन BCCI ने नहीं दिया मौका

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 इनिंग्स में 752 की औसत से कुल 752 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए. जिसमें 4 शतक उन्होंने लगातार जड़ा था.  उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 108, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44, चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163, तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111, उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112, राजस्थान के खिलाफ नाबाद 122 और महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाग 88 रन बनाने वाले करुण नायर को बीसीसीआई की चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दरकिनार कर दिया.

करुण नायर भी अपने आप से पूछ रहे होंगे कि आखिर मैं और क्या करूं जिससे टीम इंडिया में मुझे खेलने का मौका मिले. अब कितने और रन बनाने होंगे कि BCCI मुझे एक बार फिर से देश के लिए खेलने का मौका दे. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में किसे मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (VC), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकापर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.