menu-icon
India Daily

ICC Champions Trophy 2025: यशस्वी जायसवाल को मिला इनाम, टी20-टेस्ट के बाद वनडे में मचाएंगे धमाल

युवा सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 391 रन बनाए. पर्थ टेस्ट में उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी. यशस्वी ने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अभी तक टी 20 और टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Yashasvi Jaiswa
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. पहली बार वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है. उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू कर सकते हैं. 

युवा सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 391 रन बनाए. पर्थ टेस्ट में उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी. यशस्वी ने जुलाई 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अभी तक टी 20 और टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं.  ये पहली बार है कि उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है. 

मोहम्मद शमी की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. उनके साथ ही मोहम्मद शमी को भी मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर नहीं है, ऐसे में वे टीम में जुड़े हुए हैं. शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे. टीम में 4 ऑलराउंडर को जगह मिली है. 

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने पाकिस्तान टीम भेजने से मना कर दिया, इसलिए टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेले जाएंगे. भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. यह मैच 20 फरवरी को दुबई के इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे. वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकापर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.