Team India Squad for Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान और यूएई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है. बता दें कि इससे पहले 6 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था और अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की इस टीम में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. जायसवाल को पहली बार भारत की टीम में मौका दिया गया है.
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सिराज को बाहर करना एक चौंकाने वाला फैसला है क्योंकि सिराज ने लगातार भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दुबई के मैदान पर पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है.
भारत के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि अभी फिलहाल बुमराह की फिटनेस को लेकर अधिक जानकारी नही है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वे पूरी तरह से फिट नही होंगे या नही, इसको लेकर संदेह है. हालांकि, अगर वे फिट नही होते हैं, तो उनके स्थान पर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है.
Indian Cricket Team for Champions Trophy: Rohit Sharma (C), Virat Kohli, S Gill (VC), S Iyer, KL Rahul, Hardik Pandya, Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, M Shami, Arshdeep, Y Jaiswal, R Pant and R Jadeja. pic.twitter.com/GBuEWg82rc
— ANI (@ANI) January 18, 2025
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकापर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.