menu-icon
India Daily

विनोद कांबली से दुकानदार ने आईफोन छीना, घर खोने का डर, आर्थिक तंगी से जूझ रहा क्रिकेटर

कांबली को बीसीसीआई से 30,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है और उन्हें एक राजनीतिक पार्टी से 5 लाख रुपये की सहायता मिली है. हालांकि, कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने कहा कि उनकी हाउसिंग सोसाइटी वर्तमान में उनसे 18 लाख रुपये के बकाया रखरखाव शुल्क के लिए परेशान है और वे घर खो सकते हैं.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
vinod kambli
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पिछले छह महीनों से उनके पास फोन नहीं है. न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक कांबली के पास एक आईफोन था, लेकिन 15,000 रुपये की मरम्मत फीस न चुका पाने के कारण एक दुकानदार ने उसका आईफोन छीन लिया. पिछले दिनों कांबली को मस्तिष्क में रक्त के थक्के जमने और मूत्र मार्ग में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी सेहत में सुधार हुआ है, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे अभी भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

कांबली को बीसीसीआई से 30,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है और उन्हें एक राजनीतिक पार्टी से 5 लाख रुपये की सहायता मिली है. हालांकि, कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने कहा कि उनकी हाउसिंग सोसाइटी वर्तमान में उनसे 18 लाख रुपये के बकाया रखरखाव शुल्क के लिए परेशान है और वे घर खो सकते हैं.

अस्पताल से छुट्टी

कांबली को अपना इलाज करने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन कई व्यक्तियों ने उनकी मदद की है. साथ ही कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनकी मदद की. लगभग दो सप्ताह तक उपचार के बाद कांबली को बुधवार दोपहर ठाणे जिले के भिवंडी स्थित एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मस्तिष्क में खून के थक्के

52 वर्षीय कांबली को पहले मूत्र संक्रमण और ऐंठन के कारण आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उनके मस्तिष्क में थक्के पाए गए हैं.  नए साल के संदेश में कांबली ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की और कहा कि बुरी आदतें जीवन को नष्ट कर देती हैं. अस्पताल से निकलने से पहले पूर्व क्रिकेटर का टीम इंडिया की जर्सी पहने और बल्ला चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.