menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में विवाद? गंभीर बोले-कोच-खिलाड़ी की बहस अंदर ही रहे

IND vs AUS: गंभीर ने कहा कि खिलाड़ी और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए. इसे बाहर नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में है जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग मौजूद हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
gautam gambhir
Courtesy: Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ये खबर आई की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विवाद हुआ है. मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद कोच गौतम गंभीर और खिलाड़ियों के बीच बहस हुई. अब इस विवाद पर खुद गौतम गंभीर ने जवाब दिया है. गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोच और खिलाड़ियों के बीच की बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. 

गंभीर ने कहा कि प्लेयर्स और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए. इसे बाहर नहीं आना चाहिए. भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में है जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग मौजूद हैं. हमारे लिए एक चीज मायने रखती है वो है जीत और प्रदर्शन. टीम पहले की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है. 

गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा

एक दिन पहले ये रिपोर्ट चली थी कि मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन साफ कहा कि अब बहुत हो चुका. नेचुरल गेम के नाम पर कुछ खिलाड़ी मनमानी कर रहे हैं. 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे चल रही है. सिडनी में भारत के पास सीरीज ड्रॉ करने का मौका है.

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव

आखिरी मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. आकश दीप के सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. उन्होंने कहा, आकाश पीठ में दिक्कत के कारण बाहर हैं. मुझे उम्मीद है कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रहेंगे. आकाश दीप ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की है. ऐसे में वे वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत चोटिल हुए हैं. प्लेइंग इलेवन में आकाश की जगह हर्षित राणा या  फिर प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को जगह मिल सकती है.