menu-icon
India Daily

इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप से मोहम्‍मद सिराज बाहर! चौंकाने वाली वजह

सिराज पांच मैचों की सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों का टीम में शामिल होना तय है, ऐसे में सिराज को जगह बनाने में दिक्कत होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mohammed siraj
Courtesy: Social Media

 Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने वाला है. अजित अगरकर की अगुआई में सेलेक्‍टर्स मंगलवार मुंबई में मीटिंग करेंगे और इस दौरान वह काफी चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, मोहम्मद सिराज का एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना लगभग नामुमकिन है.

सिराज पांच मैचों की सीरीज़ में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों का टीम में शामिल होना तय है, ऐसे में सिराज को जगह बनाने में दिक्कत होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जाएगा.

सिराज के लिए क्या है मुश्किल? 

सिराज को टीम में जगह बनाने में संघर्ष करना पड़ सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह जो यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं को आक्रमण की अगुवाई करने का काम सौंपा जाएगा. अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से एक (या दोनों) के लिए जगह मिलने की उम्मीद है. हार्दिक पांड्या भी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी के नाम पर भी चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा.

शुभमन गिल पर भी सस्पेंस

टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के नाम के चर्चा है. मगर यशस्वी जायसवाल से टक्कर है.  यशस्वी जायसवाल टी20 में मजबूत दावेदार है. गिल टेस्ट में बेशक नंबर-4 पर खेलते हैं लेकिन छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं. टी20 में ओपन संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करते हैं. इस जोड़ी ने वर्ल्ड क्रिकेट में तूफान मचा दिया है. ऐसे में सेलेक्टर्स छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.