menu-icon
India Daily

ICC T20I Rankings: वरुण चक्रवर्ती को एशिया कप में कातिलाना गेंदबाजी का मिला इनाम, लंबी छलांग लगाकर बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

ICC T20I Rankings, Varun Chakaravarthy: भारत के स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में कमाल कर दिखाया है. उन्होंने लगातार भारत के लिए इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी का इनाम उन्हें आईसीसी की तरफ से मिला है. चक्रवर्ती ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं.

Varun Chakaravarthy
Courtesy: Social Media

ICC T20I Rankings, Varun Chakaravarthy: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वरूण चक्रवर्ती ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने आईसीसी की ताजा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. यह उपलब्धि उन्होंने एशिया कप में अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर हासिल की, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया.

एशिया कप में वरूण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया. उन्होंने 18 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ दो विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट केवल 4.67 रही. इस प्रदर्शन ने उन्हें न केवल भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण बनाया, बल्कि आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर उठाकर पहले पायदान पर पहुंचा दिया. उनकी गेंदबाजी में विविधता और सटीकता ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सायम अयूब ने ऑलराउंडरों की सूची में चार स्थान की छलांग लगाकर रोस्टन चेस के साथ संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया. भले ही अयूब बल्ले से लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए एशिया कप के पहले दो मैचों में पांच विकेट झटके.

वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा 884 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

कैसी है गेंदबाजी रैंकिंग

श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने छह स्थान की छलांग लगाकर टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दसवें स्थान पर प्रवेश किया. पाकिस्तान के सूफियान मुकीम चार स्थान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंचे, जबकि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान एक स्थान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर आ गए.

इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में तीन विकेट लेकर 13वां स्थान हासिल किया. पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने 11 स्थान की छलांग लगाकर 16वां स्थान प्राप्त किया, जबकि भारत के कुलदीप यादव 16 स्थान ऊपर चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंचे.