menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ मुकाबले से पहले बदला टीम इंडिया का शेड्यूल! BCCI ने किया ऐलान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत का अगला मुकाबला ओमान से होने वाला है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया है और इसकी जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है.

Team India
Courtesy: @BCCI

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है. बुधवार, 17 सितंबर को होने वाली प्रैक्टिस सेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. BCCI ने पहले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के सभी प्रैक्टिस सेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस का शेड्यूल जारी किया था. 

इस शेड्यूल के अनुसार 17 सितंबर को शाम 6 बजे (गल्फ टाइम) से तीन घंटे का प्रैक्टिस सेशन और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, जिसमें टीम का कोई सदस्य मीडिया से बातचीत करता. हालांकि, मंगलवार देर रात BCCI ने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना दी कि दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. 

मंगलवार को हुई थी पूरी प्रैक्टिस

भारतीय टीम ने मंगलवार को पूरे जोश के साथ प्रैक्टिस की थी. इस सेशन में सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शुक्रवार को ओमान के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच की तैयारी की. BCCI ने यह भी स्पष्ट किया था कि पहले जारी किया गया शेड्यूल बिना किसी पूर्व सूचना के बदला जा सकता है.

भारत-पाकिस्तान विवाद

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में हुए मुकाबले के दौरान कुछ विवाद देखने को मिले. रविवार, 14 सितंबर को दुबई में हुए ग्रुप A के मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.

मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. सूर्यकुमार ने बाद में कहा कि यह फैसला ऊपर से आया था और यह इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए था. 

क्या है अगला कदम?

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस विवाद का ओमान के खिलाफ मैच से सीधा संबंध नहीं है, लेकिन BCCI का यह कदम सवाल खड़े कर रहा है. भारतीय टीम अब पूरी तरह से ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर ध्यान केंद्रित कर रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह आराम का दिन टीम इंडिया को तरोताजा करने में मदद करता है और वह मैदान पर शानदार प्रदर्शन करती है.