menu-icon
India Daily

Vaibhav Suryavanshi: 13 साल की उम्र में भारतीय बैटर का बड़ा धमाका, सबसे तेज शतक ठोक रचा इतिहास, कहां किया ये कमाल?

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी विहार के समस्तीपुर के ताजपुर से आते हैं. वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.13 साल के इस बल्लेबाज ने शतक ठोक क्रिकेट जगत को हिला दिया है.

auth-image
India Daily Live
Vaibhav Suryavanshi World Records
Courtesy: twuittert

Vaibhav Suryavanshi: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी कानपुर टेस्ट पर सबकी नजर है. यहां चौथे दिन भारतीय टीम ने तूफानी बैटिंग कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इधर सबकी नजर कानपुर टेस्ट पर थी, उधर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर दिखाया. चेन्नई में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

पहले दिन के खेल के बाद भारत ने बिना कोई विकेट खोए 14 ओवरों में 103 रन बनाए थे.  वैभव सूर्यवंशी 47 गेंदों पर 81 रन बनाकर और विहान मल्होत्रा 27 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन की शुरुआत के कुछ देर बाद ही वैभव सूर्यवंशी ने शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया है.



सबसे कम उम्र में शतक जमाने का रिकॉर्ड

13 साल के वैभव सूर्यवंशी प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के नाम था, जिन्होंने 14 साल 241 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.



सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले भारतीय

वैभव U19 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने 58 गेंदों में शतक बनाकर अथर्व तायडे का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वैश्विक स्तर पर वैभव मोईन अली के बाद दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले यूथ टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. मोईन अली ने 2005 में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था.

प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

  • 13 वर्ष 188 दिन - वैभव सूर्यवंशी बनाम AUSU19, चेन्नई, 2024 (यूथ टेस्ट)
  • 14 वर्ष 241 दिन - नजमुल हुसैन शांतो बनाम SLU19, सिलहट, 2013 (यूथ वनडे)
  • 15 वर्ष 48 दिन - बाबर आजम बनाम SLU19, दांबुला, 2009 (यूथ वनडे)
  • 15 वर्ष 105 दिन - नासिर जमशेद बनाम SLU19, कराची, 2005 (यूथ टेस्ट)
  • 15 वर्ष 167 दिन - मेहदी हसन मिराज बनाम SLU19, मीरपुर, 2013 (यूथ टेस्ट)
  • 16 वर्ष 92 दिन - बाबर आजम बनाम WIU19, पामर्स्टन नॉर्थ, 2010 (यूथ वनडे)