Vaibhav Suryavanshi: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी कानपुर टेस्ट पर सबकी नजर है. यहां चौथे दिन भारतीय टीम ने तूफानी बैटिंग कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इधर सबकी नजर कानपुर टेस्ट पर थी, उधर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के 13 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर दिखाया. चेन्नई में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया.
13 YEAR OLD VAIBHAV SURYAVANSHI AGAINST AUSTRALIA U19:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
- 100 in just 58 balls for India U19 in the Youth Test match...!!! 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/NbWW7SSz74
सबसे कम उम्र में शतक जमाने का रिकॉर्ड
13 साल के वैभव सूर्यवंशी प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के नाम था, जिन्होंने 14 साल 241 दिन की उम्र में शतक जड़ा था.
Watch vaibhav suryavanshi's quick fire 82 runs against Australia u19.
— Mahesh Patil 1717 (@1717Mahesh) September 30, 2024
For whole highlights check bcci official website #KLRahul,#ViratKohli @varun pic.twitter.com/0oSnOAtpZZ
सबसे तेज शतक जमाने वाले पहले भारतीय
वैभव U19 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने 58 गेंदों में शतक बनाकर अथर्व तायडे का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वैश्विक स्तर पर वैभव मोईन अली के बाद दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले यूथ टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. मोईन अली ने 2005 में 56 गेंदों पर शतक जड़ा था.
प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी