Irani Cup 2024: ईरानी कप में मुंबई और शेष भारत के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे इस मैच में शेष भारत के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम को पहले बैटिंग का मौका दिया है. इस मैच में पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए खेल रहे हैं, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया में साई सुदर्शन, यश दयाल, मुकेश कुमार और खलील अहमद जैसे स्टार हैं.
क्या बोले रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने पर कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच में थोड़ी नमी है, जिसका हम फायदा लेना चाहते हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम लाल गेंद वाले क्रिकेट को मिस कर रहे हैं. हर कोई खेलने के लिए उत्सुक है. तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खेल रहे हैं.
🚨 Toss Update from Lucknow 🚨
Rest of India captain Ruturaj Gaikwad has won the toss and elected to bowl against Mumbai#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/hBbHva1XWt— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2024Also Read
अजिंक्य रहाणे ने क्या है?
अजिंक्य रहाणे ने कहा हम बल्लेबाजी करना चाहते थे. कप्तान के तौर पर आप टॉस को नियंत्रित नहीं कर सकते. दिन के क्रिकेट में आपको हर सत्र में अच्छा प्रदर्शन करना होता है. हम तैयार हैं. मैंने काउंटी क्रिकेट में ढाई महीने बिताए हैं. मुझे कुछ मैच खेलने का मौका मिला है. तैयारी के लिहाज से हर कोई तैयार है.
Here are the Playing XIs of Mumbai and Rest of India 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 1, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/Er0EHGOrUJ#IraniCup | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/W26FKi9tZI
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई (प्लेइंग इलेवन)- पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, हार्दिक तामोरे (डब्ल्यू), सिद्धेश लाड, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, रॉयस्टन डायस, मोहित अवस्थी
शेष भारत (प्लेइंग इलेवन)- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, रिकी भुई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, राहुल चाहर, यश दयाल, मुकेश कुमार, खलील अहमद