menu-icon
India Daily

वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 23 गेंदों में ठोक दिए 10 छक्के

वैभव की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. एक ओवर में लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़कर उन्होंने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

Gyanendra Sharma
वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 23 गेंदों में ठोक दिए 10 छक्के
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान और युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से आग उगली. दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वैभव ने महज 24 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली. 

वैभव सूर्यवंशी ने बेनोनी में खेले जा रहे मुकाबले में पहली 21 गेंदों में 10 छक्के लगा दिए. सूर्यवंशी के सामने जो गेंदबाज आया, उसे वैभव ने तसल्ली से पीटा. 

10 छक्के ठोककर गेंदबाजों को बेबस कर दिया

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 49.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत की शुरुआत शानदार रही. वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने ओपनिंग की, लेकिन वैभव ने अकेले दम पर तूफान मचा दिया. उन्होंने अपनी पहली 19 गेंदों में ही आठ छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया और कुल 10 छक्के ठोककर गेंदबाजों को बेबस कर दिया.

वैभव की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. एक ओवर में लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़कर उन्होंने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उनकी क्लीन हिटिंग और बेधड़क अंदाज से साफ था कि अगर वह क्रीज पर टिक जाते हैं, तो रनों की बौछार होना तय है. दुर्भाग्य से, 68 रन के निजी स्कोर पर वह कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक भारत की स्थिति मजबूत हो चुकी थी.

कम उम्र पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड

14 साल की उम्र में वैभव पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वह यूथ वनडे में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं और घरेलू क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इस सीरीज में पहले मैच में वह महज 11 रन बनाकर आउट हुए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपनी क्लास दिखा दी. उनकी यह पारी न केवल भारत को मजबूत स्थिति में ले गई, बल्कि आने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भी बड़ा संदेश है.