Under 19 WC 2024, Second semi-Final: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होना है, जिसमें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहीं दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में बराबर का दमखम है. यह मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा. दोपहर 1 बजे टॉस होगा और 1 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद फेंकी जाएगी.
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वो अब तक अपने 5 में से चार मैच जीते हैं. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. आज उसे इस टूर्नामेंट में अपना छठवां मैच खेलना है. अगर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत लेती है तो वो फाइनल में एंट्री कर जाएगी. इस टीम की कप्तानी ह्यू वेइब्गेन कर रहे हैं.
पाकिस्तान की टीम भी इस विश्वकप में अब तक अजेय रही है. उसने अपने पिछले सभी 5 मैच जीते हैं, लेकिन सेमीफाइन उसके लिए आसान नहीं होने वाला, क्योंकि सामने मजबूत कंगारू टीम है. पाकिस्तान की कमान साद बेग के हाथों में हैं, जिन्होंने इस सीजन बढ़िया तरीके से टीम को लीड किया है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होगा. आज जो भी टीम जीतेगी उसे टीम इंडिया के साथ खिताबी जंग में भिड़ना होगा, क्योंकि भारतीय टीम बिना कोई मैच गंवाए फाइनल में एंट्री कर चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में उसने मेजबान साउथ अफ्रीका को हराया था.
1. हैरी डिक्सन- ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर हैरी डिक्सन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 5 मैचों में 43 की औसत से 217 रन जोड़े. वो इस टूर्नामेंट में 2 फिफ्टी जमा चुके हैं.
2. कैलम विडलर- दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 11शिकार किए हैं.
1.शाहज़ेब खान- पाकिस्तान के इस ओपनर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 5 मैचों में 65 की औसत से 260 रन हैं. वो एक शतक और एक फिफ्टी जमा चुके हैं.
2. उबैद शाह- पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज उबैद शाह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 शिकार किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!