India vs New Zealand: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-6 के एक और मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में कीवी टीम मात्र 81 रनों पर ढेर हो गई.
इसके सातथ ही भारत ने 214 रनों से मैच जीता. ये भारत की सुपर-6 स्टेज में लगातार तीसरी जीत है. भारत की जीत के हीरो एक बार फिर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान रहे जिन्होंने 126 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया. मुशीर की पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगे.
मुशीर के अलावा ओपनर आदर्श सिंह ने भी 58 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में मेसन क्लार्क ने 8 ओवर में 62 रन खर्च करके 4 विकेट लिए.
For his solid 131-run knock in the first innings, Musheer Khan is adjudged the Player of the Match 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/UdOH802Y4s#BoysInBlue | #U19WorldCup | #INDvNZ pic.twitter.com/eNzWe0l6Co
मैच का असली रोमांच भारत की गेंदबाजी के दौरान आया. उस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने का सर्वोच्च स्कोर कप्तान ऑस्कर जैकसन की ओर से आया जिन्होंने 38 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली. इससे ऊपर का स्कोर कोई भी बल्लेबाज खड़ा नहीं कर सका.
भारत की गेंदबाजी में सौमी पांडे ने 10 ओवर में मात्र 19 रन देकर चार विकेट लिए. राज लिंबानी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. मुशीर खान को भी दो विकेट मिले. नमन तिवारी और अर्सिन कुलकर्णी को 1-1 विकेट मिला.
सुपर सिक्स में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड जैसी टीमें मौजूद हैं. भारतीय टीम टॉप पर हैं. पाकिस्तान 2 मैचों में 2 जीत के बाद नंबर दो पर हैं. भारतीय टीम का अगला मैच 2 फरवरी को नेपाल के साथ होना है.