menu-icon
India Daily

U19 World Cup: टीम इंडिया ने लगाई सुपर-6 में जीत की हैट्रिक, न्यूजीलैंड को 214 रनों से रौंदा

Under 19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-6 के एक और मुकाबले में न्यूजीलैंड को 214 रनों से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
under 19 world cup

हाइलाइट्स

  • भारतीय टीम में बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का प्रदर्शन
  • मुशीर खान का बल्ला फिर गरजा, लगाया शतक

India vs New Zealand: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-6 के एक और मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में कीवी टीम मात्र 81 रनों पर ढेर हो गई. 

लगातार तीसरी जीत

इसके सातथ ही भारत ने 214 रनों से मैच जीता. ये भारत की सुपर-6 स्टेज में लगातार तीसरी जीत है. भारत की जीत के हीरो एक बार फिर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान रहे जिन्होंने 126 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया. मुशीर की पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगे.

मुशीर के अलावा ओपनर आदर्श सिंह ने भी 58 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली.  न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में मेसन क्लार्क ने 8 ओवर में 62 रन खर्च करके 4 विकेट लिए. 

कीवी टीम 100 के अंडर ढेर

मैच का असली रोमांच भारत की गेंदबाजी के दौरान आया. उस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने का सर्वोच्च स्कोर कप्तान ऑस्कर जैकसन की ओर से आया जिन्होंने 38 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली. इससे ऊपर का स्कोर कोई भी बल्लेबाज खड़ा नहीं कर सका.

भारत की टॉप गेंदबाजी

भारत की गेंदबाजी में सौमी पांडे ने 10 ओवर में मात्र 19 रन देकर चार विकेट लिए. राज लिंबानी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. मुशीर खान को भी दो विकेट मिले. नमन तिवारी और अर्सिन कुलकर्णी को 1-1 विकेट मिला. 

सुपर-6 स्टेज

सुपर सिक्स में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड जैसी टीमें मौजूद हैं. भारतीय टीम टॉप पर हैं. पाकिस्तान 2 मैचों में 2 जीत के बाद नंबर दो पर हैं. भारतीय टीम का अगला मैच 2 फरवरी को नेपाल के साथ होना है. 

सम्बंधित खबर