menu-icon
India Daily

मयंक अग्रवाल की तबीयत अचानक गंभीर तौर पर खराब,  टेस्ट ओपनर को ICU में कराया गया भर्ती

Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अचानक तबीयत खराब के मामले के तहत आईसीयू में एडमिट कराया गया है. कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी कप्तान को अगरतला में भर्ती कराया गया.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
mayank agarwal

हाइलाइट्स

  • मयंक रणजी में कर्नाटक के कप्तान हैं
  • भारत के टेस्ट ओपनर मयंक सिर्फ 32 साल के हैं.

Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल को अचानक तबीयत खराब के मामले के तहत आईसीयू में एडमिट कराया गया है. कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी कप्तान को अगरतला में भर्ती कराया गया. अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम के कप्तान हैं. वे इस समय रणजी सीजन 2023-24 में खेल रहे हैं.

गले में जलन की शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक अग्रवाल को उनके मुंह और गले में जलन की शिकायत हुई और फिर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. वे फिलहाल अगरतला में आईएलएस हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती हैं. राहत की बात है कि भारत के 32 वर्षीय टेस्ट ओपनर की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. 

रणजी में बढ़िया फॉर्म में मयंक

हालांकि हॉस्पिटल ने इस खिलाड़ी की हेल्थ अपडेट को लेकर जानकारी नहीं दी है. मयंक ने फिलहाल रणजी में त्रिपुरा के खिलाफ अहम जीत हासिल की थी. कर्नाटक को 29 रनों से जीत मिली थी. मयंक रणजी के इस सीजन में बल्ले से बढ़िया लय में लग रहे हैं. वे पहले ही दो शतक लगा चुके हैं. 

टीम से बाहर मयंक

मयंक अग्रवाल एक समय रोहित शर्मा के साथ ठोस ओपनिंग जोड़ी का निर्माण कर चुके थे. उन्होंने लंबी टेस्ट पारियों को भी अंजाम दिया लेकिन शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा तुर्कों के आने के बाद उनकी वापसी नहीं हो पाई. 21 टेस्ट मैचों में 41 का औसत रखने वाले इस बल्लेबाज की फिलहाल टॉप ऑर्डर में गलाकाट प्रतियोगिता के तहत निकट वापसी संभव भी नहीं लगती.