U19 WC 2024 Final: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 में आज विनर मिल जाएगा. फाइनल मुकाबला दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. इन दोनों ही टीमों ने पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया. खिताबी मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में होना है, जिसमें भारतीय फैंस की नजरें कप्तान उदय सहारन के साथ उपकप्तान सौम्य पांडेय पर होंगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में उदय टॉप रन स्कोरर हैं, जबकि सौम्य भारत के टॉप विकेटटेकर हैं.
It all comes down to this.
— ICC (@ICC) February 11, 2024
The #U19WorldCup Final. India 🆚 Australia 🤝
Match Preview 📝 https://t.co/vD9azQWDF8 pic.twitter.com/bRLN41zi76
खास बात ये है कि अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच हुए हैं. 6 में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं. पिछले साल आईसीसी मेंस वनडे विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीमों के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था, जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने रोहित सेना को फाइनल में करार शिकस्त दी थी. अब कप्तान उदय सहारन इस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में होंगे.
कुल मैच-37
भारत ने जीते- 23
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 14
भारतीय टीम- टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारत ने 5 खिताब जीते हैं. इस जीन मेन इन ब्लू का सफर बेहद शानदार रहा है. उनसे अपने सभी 5 मैच जीतकर फाइनल जगह बनाई है.
ऑस्ट्रेलिया टीम- कंगारू टीम अंडर 19 विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 खिताब जीते हैं. इस सीजन उसे सिर्फ एक मैच में हार मिली है.
Final Ready 🙌
— BCCI (@BCCI) February 10, 2024
The two captains are all set for the #U19WorldCup Final 👌👌#TeamIndia | #BoysInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/9I4rsYdRGZ
इस विश्व कप में टीम इंडिया ने बॉलिंग और बैटिंग दोनों में दमखम दिखाया है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन ने सबसे ज्यादा 6 मैच में 389 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 फिफ्टी और 1 सेंचुरी निकली है. दूसरे नंबर पर मुशीर खान हैं, जो 2 शतक जमा चुके हैं. वहीं टॉप विकेट टेकर में स्पिनर सौम्य पांडे पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.
इस सीजन ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर हैरी डिक्सन का बल्ला खूब चला है. वे टीम के लिए टॉप रन स्कोरर हैं, उनके बैट से 6 मैचों में 267 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी में टॉम स्ट्रैकर नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट लिए हैं.
भारत- उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे.
ऑस्ट्रेलिया- ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीके, टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर.