New Year 2026

U19 एशिया कप में भारत-श्रीलंका सेमीफाइनल मैच हुआ रद्द, तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री? यहां जानें पूरा समीकरण

भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. हालांकि, बारिश की वजह से मुकाबला अब तक शुरु नहीं हो सका है.

BCCI
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट में बारिश ने बड़ा खेल बिगाड़ दिया है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हो रहा है. मैदान पर पानी जमा हो गया है और आउटफील्ड गीला होने से खेल शुरू करने में दिक्कत हो रही है. 

इसी तरह पाकिस्तान और बांग्लादेश का दूसरा सेमीफाइनल भी प्रभावित है. अगर ये मैच रद्द हो जाते हैं, तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी? आइए जानते हैं पूरा नियम और समीकरण.

मैच की मौजूदा स्थिति

आईसीसी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में भारत बनाम श्रीलंका का मैच बारिश के कारण अभी तक शुरू नहीं हो सका है. टॉस में देरी हो चुकी है और निरीक्षण के बाद भी खेल शुरू होने के आसार कम हैं. 

20 ओवर का मैच शुरू करने की आखिरी समय सीमा दोपहर 3:30 बजे तक है लेकिन मौसम साफ नहीं हो रहा. दोनों सेमीफाइनल मैचों में रिजर्व डे नहीं रखा गया है इसलिए अगर खेल नहीं हो पाता तो ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन के आधार पर फैसला होगा.

अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

टूर्नामेंट के नियम के अनुसार सेमीफाइनल में अगर कोई गेंद नहीं फेंकी जाती और मैच रद्द हो जाता है, तो ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. 

  • भारत बनाम श्रीलंका मैच रद्द होने पर भारत की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. आयुष महात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ग्रुप ए में टॉप किया था. उन्होंने अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे, जबकि श्रीलंका ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही.
  • पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच रद्द होने पर: बांग्लादेश की टीम फाइनल में जाएगी क्योंकि वे ग्रुप बी में पहले स्थान पर थे. पाकिस्तान ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर थे.
  • अगर दोनों सेमीफाइनल रद्द होते हैं, तो फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच होगा. फाइनल मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा.

भारत का ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन

भारतीय अंडर-19 टीम इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे मजबूत दिखी है. उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी मैच बड़े अंतर से जीते. पहले मैच में यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन बनाए और टीम ने 430 से ज्यादा रन ठोके. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत 240 रन पर आउट हुआ लेकिन फिर भी 90 रन से जीत दर्ज की. आखिरी ग्रुप मैच में मलेशिया के खिलाफ अभिज्ञान कुंडू ने दोहरा शतक जड़ा और टीम ने फिर 400 से ज्यादा रन बनाए.