menu-icon
India Daily

IPL में अनसोल्ड रहने के बाद डेवोन कॉन्वे ने बल्ले से 'काटा गदर', कीवी बल्लेबाज ने लगाया दोहरा शतक

आईपीएल 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में समाप्त हो चुका है और नीलामी में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे नहीं बिके थे. ऐसे में अब उन्होंने बल्ले से जवाब दिया है और दोहरा शतक ठोक डाला है.

mishra
Devon Conway
Courtesy: X

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने IPL 2026 की नीलामी में अनसोल्ड रहने का करारा जवाब दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ माउंट मॉन्गानुई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़कर अपनी क्लास दिखाई. 

कॉन्वे ने 227 रनों की पारी खेली, जो उनके करियर की सबसे बड़ी पारी है. इस प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. उनके टेस्ट करियर का ये पहला दोहरा शतक है.

IPL नीलामी का झटका और शानदार वापसी

IPL 2026 की मिनी नीलामी में डेवोन कॉन्वे का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन कोई भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले कई सीजन खेल चुके इस बल्लेबाज के लिए यह निराशाजनक रहा. 

हालांकि, कॉन्वे ने इस झटके को ताकत बनाया और टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बल्ले से सबको अपना महत्व याद दिलाया.

मैच में कॉन्वे का दबदबा

मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कॉन्वे और टॉम लैथम ने ओपनिंग पार्टनरशिप में 323 रन जोड़े, जो न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड है. लैथम ने 137 रन बनाए, जबकि कॉन्वे पहले दिन 178 रन पर नाबाद रहे. 

दूसरे दिन कॉन्वे ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 316 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने कुल 28 चौके लगाए और सात घंटे से ज्यादा क्रीज पर टिके रहे.

वेस्टइंडीज की खराब गेंदबाजी

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन केमार रोच के चोटिल होने से उनकी गेंदबाजी कमजोर पड़ गई. कॉन्वे ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों को धैर्य से छोड़ा और ढीली गेंदों पर चौके-छक्के जड़े. 206 रन पर एक जीवनदान भी मिला, जब कैच ड्रॉप हुआ. आखिरकार जस्टिन ग्रीव्स की गेंद पर वे LBW आउट हुए.

न्यूजीलैंड की मजबूत स्थिति

कॉन्वे की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 575 रन बनाकर पारी घोषित की. रचिन रवींद्र ने भी नाबाद 72 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की टीम अभी काफी पीछे है और न्यूजीलैंड सीरीज 2-0 से जीतने की दहलीज पर है. पहले टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी.