नई दिल्ली: एशेज 2025-26 का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है और कंगारु टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
हेड ने इस मुकाबले में 148 गेंदों पर ही अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड को इस सीरीज के पहले मुकाबले में ओपनिंग करने का मौका मिला था और उन्होंने पहली पारी में ही शतक लगा दिया था. इसके बाद से वे अब लगातार तीसरे मुकाबले में ओपनिंग कर रहे हैं.
अब एडिलेड में भी पारी की शुरुआत करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शतक लगा दिया है. उनका कैच हैरी ब्रूक ने 99 रनों पर जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी पर छोड़ा था. इसके बाद उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.
हेड ने इस मुकाबले में खेलते हुए 148 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ उन्होंने एडिलेड के मैदान पर अपना लगातार चौथा शतक लगाया. इसे पहले ये कारनामा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने किया था और अब हेड भी उनकी लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
हेड ने शतक लगाने के बाद खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने अपने साथी एलेक्स कैरी को हग किया और इसके बाद हेलमेट निकालकर पिच को चूमा. हेड आमतौर पर इस तरह से जश्न मनाते हुए नहीं दिखते हैं.
किसी एक मैदान पर लगातार 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब हेड शामिल हो चुके हैं. हेड ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. सबसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने मेलबर्न में ऐसा कारनामा किया था. तो वहीं इंग्लैंड के वॉली हैमंड ने सिडनी में ऐसा किया था.
ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने भी एडिलेड में इस कारनामे को अंजाम दिया था. तो वहीं स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में ऐसा किया था, जबकि हेड ने अब एडिलेड में लगातार 4 शतक बनाए हैं.