menu-icon
India Daily

IND vs NZ: इस खिलाड़ी ने 357 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में की वापसी, 'सूर्या एंड कंपनी' को मिली मजबूती

रवि बिश्नोई ने करीब 357 दिनों के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था.

Anuj
Edited By: Anuj
IND vs NZ: इस खिलाड़ी ने 357 दिनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में की वापसी, 'सूर्या एंड कंपनी' को मिली मजबूती
Courtesy: Social Media

गुवाहटी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

शुरुआती दो मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुका है. ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की नजरें जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर टिकी हैं.

भारतीय टीम में दो बदलाव

टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में दो अहम बदलावों को लेकर जानकारी दी. इस मैच के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है. उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है. 

रवि बिश्नोई की भारतीय टीम में वापसी

इस मुकाबले की सबसे खास बात रवि बिश्नोई की भारतीय टीम में वापसी रही. बिश्नोई ने करीब 357 दिनों के लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था. लंबे समय बाद मिले इस मौके से बिश्नोई खुद को साबित करना चाहेंगे.

अनुभव और काबिलियत पर भरोसा

रवि बिश्नोई पहले इस टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया. टीम मैनेजमेंट ने उनके अनुभव और काबिलियत पर भरोसा जताते हुए तीसरे टी20 में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दी.

42 मैच में लिए 61 विकेट

रवि बिश्नोई अब तक भारत के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 19.37 के शानदार औसत से 61 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने एक मैच में 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी फिरकी गेंदबाजी से भारतीय टीम को बीच के ओवरों में विकेट मिलने की उम्मीद रहेगी.

भारत की प्लेइंग-11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.