नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम दौर के प्रमुख चेहरों में शामिल रहे और हिटमैन के नाम से विख्यात रोहित शर्मा को देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें क्रिकेट में लंबे समय तक दिए गए असाधारण योगदान, नेतृत्व क्षमता और ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए दिया गया है. रोहित शर्मा भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने कप्तान और खिलाड़ी दोनों रूपों में टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
रोहित शर्मा के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है. बता दें कि हरमनप्रीत की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने बीते साल पहली बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की. उनकी शांत नेतृत्व शैली, रणनीतिक सोच और दबाव में सही फैसले लेने की क्षमता ने टीम को मजबूती दी. बड़े मैचों में उनकी मौजूदगी विपक्षी टीमों के लिए हमेशा चुनौती रही.
बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में कई कीर्तिमान बनाए. तीन दोहरे शतक, कई शतक और निर्णायक पारियां उनकी पहचान बन चुकी हैं. बड़े मंच पर रन बनाना और टीम को संकट से निकालना उनकी सबसे बड़ी ताकत है. इसी निरंतरता और प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की सूची में खड़ा किया.
बता दें कि साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फटाफट संस्करण को अलविदा कह दिया था, जिसके कुछ समय बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि एकदिवसीय प्रारूप में वो अभी भी टीम इंडिया की तरफ से मैदान में उतरते हैं और अभी भी उनकी बल्लेबाजी में वही पैनापन नजर आता है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को पद्मश्री सम्मान मिलने पर क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है. पूर्व खिलाड़ियों, मौजूदा सितारों और प्रशंसकों ने रोहित और हरमनप्रीत को बधाई दी है. सभी का मानना है कि यह सम्मान न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली सफर को भी दर्शाता है.
रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर का यह सम्मान युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है कि मेहनत, अनुशासन और टीम भावना से देश का नाम रोशन किया जा सकता है. क्रिकेट के मैदान पर उनकी विरासत आने वाले वर्षों तक भारतीय खेल इतिहास में याद रखी जाएगी.