नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सुलेमान कादिर इस समय एक गंभीर मामले में फंस गए हैं. सुलेमान पर उनके ही घर में काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सुलेमान कादिर के घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है. महिला का आरोप है कि सुलेमान उसे जबरन अपने फार्म हाउस ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. शिकायत दर्ज होने के बाद महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें यौन उत्पीड़न की पुष्टि होने की बात कही जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद सुलेमान कादिर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर होगी. फिलहाल आरोपी या उसके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
पाकिस्तानी मीडिया और एफआईआर की जानकारी के अनुसार, यह घटना 23 जनवरी 2026 की बताई जा रही है. महिला ने बताया कि उसे सफाई के काम के बहाने बुलाया गया था. वह सुबह करीब 10 बजे 'ग्रीन सिटी' गेट पहुंची, जहां से सुलेमान उसे अपनी कार में बैठाकर अब्दुल कादिर क्रिकेट एकेडमी के पास स्थित अपने फार्म हाउस नंबर-2 पर ले गया. वहीं इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया.
41 साल के सुलेमान कादिर खुद भी क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने 2005 से 2013 के बीच 26 फर्स्ट क्लास और 40 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं. फिलहाल वह लाहौर में एक क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं, जहां युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.
सुलेमान के पिता अब्दुल कादिर को दुनिया के महान लेग स्पिनरों में गिना जाता है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले थे. 1980 के दशक में लेग स्पिन को फिर से लोकप्रिय बनाने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है. साल 2019 में उनका निधन हो गया था. यह मामला उनके नाम से जुड़ने के कारण क्रिकेट जगत में भी चर्चा का विषय बन गया है.