टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को मेजबान टीम अमेरिका ने हरा दिया. पाकिस्तान की इस हार की पूरी दुनिया में चर्चा है. इस हार ने बाबर आजम की टीम को कठघरे में खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा. आवाम टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. कई फैंस के तो हार के बाद आंखों से आंसू निकल आए.
भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले अमेरिका के हाथों पाकिस्तान का हराना बड़ा धक्का है. अमेरिका ने पाकिस्तान को रुला दिया. एक रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने 2009 की वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया. बॉलिंग से लेकर फील्डिंग तक यूएसए के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को क्रिकेट कैसे खेलते ये सिखा दिया.
पाकिस्तान की हार ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. सोशल मीडिया को मीम्स की बाढ़ आई हुई है. अमेरिका से मिली हार को पाकिस्तान के जनता पचा नहीं पा रही है.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मोमिन साकिब ने कहा का पहले ही मैच में अमेरिका ने हमें ठोक दिया. इस हार से हम सदमें में हैं.
😢😢😢#MominSaqib #PAKvsUSA #T20WorldCup pic.twitter.com/dvnlJwYkPk
— Momin Saqib (@mominsaqib) June 6, 2024
Full entertainment going on live after USA beats Pakistan 😭😭😭#PakvsUSA pic.twitter.com/HfZa5rt4MX
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) June 6, 2024
हार के बाद मीडिया से बात करते हुए एक पाकिस्तानी फैंस ने कहा ये टीम हमारे जज्बात से खेलती है. हमारी हर जगह बेइज्जती होती है.
Pakistan fans outside New York stadium #PakvsUSA pic.twitter.com/aJ8Y2diz4g
— Div🦁 (@div_yumm) June 6, 2024
This team deserves all the zalalat that comes it's way.#PakvsUSA pic.twitter.com/GA3mcJSRrO
— Alif (@vanillasky458) June 6, 2024
Paxistan peli gayi ...😂😂😭 #PakvsUSA pic.twitter.com/edo1kC8Ajc
— Jo Kar (@i_am_gustakh) June 6, 2024
डैलस में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की लेकिन अमेरिका के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही 3 विकेट लेकर उसकी धज्जियां उड़ा दी. पूरी टीम किसी तरह 20 ओवरों में 160 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. रन चेज करते हुए अमेरिका की टीम 159 रन बना पाई. मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में अमेरिका की ओर से एरोन जोन्स और हरमीत सिंह बल्लेबाजी करने आए. दोनों ने 18 रन बनाए और पाकिस्तान को 19 रन का टारगेट दिया.
मोहम्मद अमिर ने 3 वाइड फेंक कर 18 रन दे दिए. 2010 में इंडिया के लिए अंडर 19 खेल चुके सौरभ नेत्रावल्कर गेंदबाजी करने आए. सिर्फ एक बाउंड्री दी, वो भी लेग बाई. पाकिस्तान के इफ्तिखार, फखर जमान और शादाब सिर्फ 13 रन बना सके. अमेरिका ने ये मैच सुपर ओवर में 5 रन से जीत कर इतिहास रच दिया.