T20 World Cup 2024: आज बुधवार को होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और अमेरिका के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम होने वाला है. इस मुकाबले के परिणाम से यह तय होगा कि ग्रुप ए से ‘सुपर 8’ चरण में जाने वाली दो टीमों में से कौन सी होगी. भले ही 2007 की चैंपियन भारतीय टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अगले चरण में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन अमेरिका के हालिया प्रदर्शन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को हराकर ऐतिहासिक द्विपक्षीय सीरीज जीती थी. यह किसी टेस्ट-प्लेइंग नेशन के खिलाफ उनकी पहली सीरीज जीत थी. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप के अपने दूसरे ग्रुप मैच में पाकिस्तान को हराकर और बड़ा उलटफेर किया. इन दोनों जीत के बीच उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में अपने पड़ोसी कनाडा को भी हराया.
दोनों मैच जीतकर अमेरिका, भारत की तरह टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित है, लेकिन उन्हें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी परीक्षा देनी है. हालांकि पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है.
भारत के अब 2 मैचों में 4 अंक और रन रेट +1.455 है. वहीं अमेरिका के भी 2 मैचों में 4 अंक हैं लेकिन उनका रन रेट +0.626 है. पाकिस्तान 3 मैचों में 2 अंक और +0.191 के रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है.
आइये अब देखते हैं कि बुधवार को होने वाले भारत-अमेरिका मैच का परिणाम ग्रुप ए की पांच टीमों के सुपर 8 में जाने की संभावनाओं को कैसे प्रभावित करेगा:
अगर भारत जीत जाता है, तो इसका मतलब है कि पूर्व चैंपियन अगले चरण में प्रवेश कर जाएगा, जहां वे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ शामिल होंगे - ये दो टीमें अब तक सुपर 8 में जगह बनाने वाली टीमें हैं. भारत की जीत पाकिस्तान के अभियान में भी जान डाल देगी, जो कनाडा को हराकर अभी भी टूर्नामेंट में बना हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि भारत अमेरिका को बड़े अंतर से हराए और अमेरिकी टीम के नेट रन रेट को गंभीर रूप से प्रभावित करे, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान से बेहतर है.
लेकिन अगर अमेरिका भारत से हार भी जाता है, तो उनके पास अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हराकर सुपर 8 में जाने का मौका होगा. अगर अमेरिका जीत जाता है तो ग्रुप के बाकी सभी मैच निरर्थक हो जाएंगे और बाकी तीनों टीमें बाहर हो जाएंगी.
अगर टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही अमेरिकी टीम का सपनों का सफर जारी रहता है और वे भारत को हरा देते हैं, तो वे सुपर 8 में प्रवेश कर जाएंगे. हालांकि, यह परिणाम पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड के लिए अच्छा नहीं होगा. यदि भारत अमेरिका से हार जाता है और अपने अंतिम मैच में कमजोर कनाडा को हरा देता है, तो वे सह-मेजबानों के साथ ग्रुप ए से सुपर 8 में जाने वाली दो टीमों में शामिल हो जाएंगे, और बाकी तीनों टीमें बाहर हो जाएंगी.