menu-icon
India Daily
share--v1

T20 world Cup 2024: 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 3 फास्ट बॉलर, कुछ ऐसी हो सकती है रोहित सेना

T20 world Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया कैसी होगी? ये बड़ा सवाल है. हम आपके लिए संभावित 15 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं.

auth-image
India Daily Live
Rohit Sharma

T20 world Cup 2024: आईपीएल 2024 के बीच 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 की चर्चा तेज है. अगले 24 घंटे में टीम इंडिया का फाइनल स्क्वाड जारी होना है. भारतीय टीम के चयन को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वो 15 खिलाड़ी कौन हैं, जो अमेरिका-वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. 1 मई तक सभी टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों की कंपलीट लिस्ट आईसीसी को देनी है. ये बात पहले ही तय हो चुकी थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू टी20 विश्व कप खेलेगी. 

विश्व कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह लगभग तय है. यशस्वी जायसवाल दूसरे ओपनर हो सकते हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में केकेआर का हिस्सा रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं.

हार्दिक-शिवम दोनों की बनेगी जगह?

हार्दिक पांड्या इन दिनों मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. शिवम दुबे भी टीम इंडिया का दरबाजा खटखटा रहे हैं. खबर है कि इन दोनों ही ऑलराउंडर को टॉप 15 में जगह मिल सकती है. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. 

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी अटैक

अगर स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट की तरफ देखें तो कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल में से किसी 2 को जगह मिलना तय है.  पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह पक्की लग है, जबकि आरसीबी का हिस्सा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीसरे फॉस्ट बॉलर हो सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

ओपनर- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह
विकेटकीपर- संजू सैमसन,  ऋषभ पंत
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा,शिवम दुबे
स्पिनर- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज