menu-icon
India Daily
share--v1

T20 WC 2024: BCB का बड़ा फैसला, ये खिलाड़ी बना तीनों फॉर्मेट का कप्तान, शाकिब को झटका

T20 WC 2024: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हसन शांतों को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी है. जानिए इस प्लेयर के बारे में...

auth-image
Bhoopendra Rai
T20 WC 2024

T20 WC 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप  को लेकर सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान को लेकर बड़ा फैसला किया है. नजमुल हुसैन शांतो को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी दे दी गई है. इस खिलाड़ी ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 दौरे पर प्रभावशाली तरीके से टीम का नेतृत्व किया था. हैरानी की बात ये है कि बोर्ड ने सीनियर और दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन को दरकिनार किया है, जो विश्व कप में कप्तानी करने की इच्छा पहले ही जता चुके थे.

2 टेस्ट में से 1 मैच जीात. 6 वनडे में 1 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में हार मिली. 3 टी20 मैचों में से एक में जीत मिली, एक में हार मिली और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. अभी शांतो का बतौर कप्तान करियर का आगाज ही है, भले ही उनके शुरुआती आंकड़े सही ना हों, लेकिन बांग्लादेश टीम इस खिलाड़ी में फ्यूचर देख रही है.

कप्तान बनना चाहते थे शाकिब

बाएं हाथ के स्टार आलराउंडर शाकिब ने पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऐलान किया था कि वो वनडे कप्तानी छोड़ देंगे. उन्होंने ये भी संकेत दिया था कि टेस्ट टीम में बने रहने की संभावना नहीं है, हालांकि उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम को लीड करने की इच्छा जताई थी. 

शाकिब अल हसन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन

19 टेस्ट में 4 जीते, जबकि 15 में हार मिली. 62 वनडे में से 27 जीते, जबकि 34 में शिकस्त मिली. वहीं 39 टी20 मैच में से 16 जीते, जबकि 23 में हार मिली. कुल मिलाकर शाकिब का बतौर कप्तान प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है. शायद इसी वजह से बोर्ड ने नए कप्तान के बारे में सोचा. 

कौन हैं नजमुल हुसैन शांतो और कैसा है प्रदर्शन

नजमुल हुसैन शांतो बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बैट्समैन हैं. उन्हें 95 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव हैं. इस बल्लेबाज ने साल 2017 में टेस्ट, 2018 में वनडे और 2019 में टी-20 में नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था. इन तीनों फॉर्मेट मिला कर उनके नाम कुल 7 शतक हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वो 3253 रन बना चुके हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!